मुरादाबाद लोकसभा की बढ़ापुर विधानसभा से सपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. लाखन पाल सिंह की टिकट के लिये दावेदारी काफ़ी मज़बूत दिखाई दे रही है।
बढ़ापुर विधानसभा में पाल समाज के 40,000 से ऊपर मतदाता
डॉ. लाखन पाल सिंह पाल समाज से आते हैं। और बढ़ापुर विधानसभा में पाल समाज के लगभग 40,000-42,000 से ऊपर वोट हैं। मालूम हुआ है कि समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए डॉ. लाखन “पाल समाज” से टिकट मांगने वाले अकेले उम्मीदवार हैं।
इसे भी पढ़ें-इन सपा नेताओं का अहंकार सातवें आसमान पर है
बढ़ापुर में सैनी समाज से कई उम्मीदवार
उधर सैनी समाज के करीब 38,000-40,000 मतदाता हैं। सैनी समाज से टिकट के लिए राधा सैनी, मदन सैनी, कृपाल सैनी और एडवोकेट मंशाराम सैनी उम्मीदवारी जता रहे हैं।
इसे भी पढ़े- समाजवादी पार्टी के नेता ने बोले आपत्तिजनक शब्द
भाजपा से सपा में आई हैं राधा सैनी
जिसमें राधा सैनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। और 2017 में वह भाजपा के टिकट की प्रबल दावेदार थीं। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी वह भाजपा का टिकट लेने में नाकाम रहीं। बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाता जोड़ लिया। अब वह सपा से टिकट के लिए जद्दोजहद कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- 300+ सीटों पर जीत हासिल करेगी समाजवादी पार्टी
सैनी समाज में मदन सैनी की पकड़ मज़बूत है
मदन सैनी एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि आर्थिक रूप से खासे सुदृढ हैं। लेकिन क्षेत्र में उनकी कोई ख़ास पकड़ नहीं बताई जाती है। जबकि कृपाल सिंह बसपा छोड़कर सपा में आये हैं। और टिकट की आस लगाए हुए हैं। बाकी बचे मंशाराम सैनी, तो वह भी लाइन में लगे हैं। लेकिन अभी तक कि मिली जानकारी के अनुसार सैनी समाज में मदन सैनी को ही टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
बढ़ापुर में प्रजापति समाज से नहीं है कोई दावेदार
इनके अलावा हमारी जानकारी के अनुसार कश्यप समाज (27,000 मतदाता) और प्रजापति समाज (15,000) में कोई भी उम्मीदवार नहीं है।
मुस्लिम समाज से कई दावेदार हैं
मुस्लिम समाज में कफील, रईस कुरैशी और जावेद राइन भी टिकट के दावेदारी जता रहे हैं। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ापुर विधानसभा से किसी मुस्लिम को टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल है।
इन्हें किसी भी कीमत पर टिकट चाहिए
ख़बर मिली है कि एक मुस्लिम नेता जी ने अपनी दावेदारी के लिए एड़ी-चोटी तक के ज़ोर लगा दिए हैं। सुना है कि यह मुस्लिम नेता किसी भी कीमत पर टिकट लेने के लिए बेताब हैं।
वैसे इन नेताजी को लगता है कि पैसे से कुछ भी खरीदा जा सकता है
बहरहाल, कुल मिलाकर अभी तक तो ऐसा दिखाई दे रहा है कि बढ़ापुर विधानसभा में डॉ. लाखन पाल सिंह सबसे मज़बूत उम्मीदवार हैं। हालांकि मदन सैनी की दावेदारी भी काफ़ी मज़बूत है।