आज प्रियंका गांधी सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं द्वारा लखीमपुर खीरी कांड पर जो हायतौबा मचाई जा रही है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर जिस प्रकार से श्रीमती प्रियंका वाड्रा मौनव्रत धारण किये बैठी हैं। और तमाम कांग्रेसी नेता आशीष मिश्रा को दोषी साबित करने पर तुले हैं, उनकी सच्चाई क्या है उसे समझने के लिये थोड़ा फ्लैश बैक में जाना पड़ेगा। ताकि आपको मालूम हो कि कुछ लोगों की मानसिकता कितनी घिनौनी और निम्नस्तर की हो सकती है।
गृह मंत्रालय के पूर्व अंडर सेक्रेटरी आर.वी.एस. मनी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि- *”इशरत जहां केस में इशरत को आतंकवादी ना साबित करने के लिए कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने उनपर दबाव बनाया था, कमलनाथ ने उनसे बार-बार कहा कि इशरत जहाँ को निर्दोष बता दो, बाहर लोग राहुल गाँधी का मूत्र पीने को तैयार हैं और तुम इतना भी नहीं कर सकते.”*
जिसका जवाब मणि ने वही दिया, जो किसी भी स्वाभिमानी भारतीय को देना चाहिए था।
आर.वी.एस.मणि ने कहा, कि *‘आपलोग मूत्र का स्वाद जानते हैं, आप इसे पी सकते हैं, लेकिन मैं सच्चाई के लिए खड़ा रहूंगा’।*
गृह-मंत्रालय के पूर्व अंडर सेक्रेटरी आर.वी.एस. मणि ने अपनी पुस्तक ‘हिंदू आतंक” में उस समय की घटनाओं के बारे में विस्तार से लिखा है। जिससे यह पता चलता है, कि कैसे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का नेतृत्व, वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने और ‘हिंदू आतंक’ की थ्योरी का प्रचार करने के लिए झूठी कहानियां गढ़ रहा था। दस्तावेजों और विवरणों के माध्यम से पुस्तक यह भी साबित करती है कि तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने किस तरह ‘हिंदू आतंक’ का शब्द उछाला था।
ट्विटर पर राजा खान नाम से आईडी चलाने वाले कांग्रेसी ने अपने ट्वीट में लिखा था – *”कमलनाथ जी ने ठीक कहा, राहुल जी का मूत्र पीना नसीब की बात है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का मूत्र पीने के लिए 24 घण्टे तैयार है, उस मूत्र को पीकर हममें जो ताकत आएगी उससे हम मोदी जी को नाको चने चबवा देंगे।”*
राजा खान ने एक अन्य ट्वीट में कहा – *”राहुल गाँधी का मूत्र पीना हम कांग्रेसियों के लिये सम्मान की बात है, जो लोग कमलनाथ जी का मजाक उड़ा रहे है वो वे हैं जिन्हें कभी राहुल जी का मूत्र नसीब नहीं हुआ। उन लोगों के लिए यही कहूंगा, अंगूर खट्टे हैं।”*
अब आप स्वयं अंदाज़ा लगा सकते हैं कि सत्ता के लिए कांग्रेसी किसी भी आतंकी को निर्दोष सिद्ध करने में माहिर हैं और “हिन्दू” शब्द से उनकी घृणा किस स्तर तक है। यह भी, कि कांग्रेसी नेता गांधी परिवार की चाटुकारिता के लिये किस हद तक जा सकते हैं।
*अब दो बूंद पप्पूमूत्र की कीमत तुम क्या जानो मोदी जी।* यह तो बस वही जान सकते हैं जो अपने राज्यों को छोड़कर उत्तरप्रदेश में छातियाँ कूट रहे हैं। बाकी समझदार को ईशारा ही काफी है।
(विभिन्न मीडिया सूत्रों से संकलित खबरों पर आधारित)
👉🏽 *(यदि अच्छा लगे तो शेयर करें, बुरा लगे तो क्षमा करें*)
🖋️ *मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”*
समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
(नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)
व्हाट्सऐप-
9058118317
वेबसाइट-
https://www.shastrisandesh.co.in/
*विशेष नोट* – उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने का नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।