चांदपुर नगर के मोहल्ला साहूवान स्थित गुरु नेतराम जी के मंदिर में आयोजित 15 दिवसीय भागवत कथा प्रवचन के सातवें दिन कथा व्यास डॉ मिथिलेश मुदगल ने कहा कि हमें किसी भी दशा में अपने गुरु को बदलना नहीं चाहिए। जीवन में केवल एक बार दीक्षा ली जाती है। शास्त्रों में तो यहां तक कहां गया है कि मंत्र,माला-मूर्ति के साथ आसन(जिस पर पूजा की जाती है) को भी नहीं बदलना चाहिए । जो बार-बार अपने गुरू को बदलते हैं, उन्हे पाप लगता है।
निर्जल, निराहार रहकर कथा श्रवण की थी
कथा सुनने के बाद जीवन में परिवर्तन अवश्य आना चाहिए । अगर ऐसा नहीं होता तो आपकी कथा सुनने मे कोई त्रुटि रह गई है।
राजा परीक्षित ने सात दिनों में नियम के अनुसार निर्जल, निराहार रहकर कथा श्रवण की थी ।आस्था, श्रद्धा, और भक्ति के कारण राजा को मोक्ष की प्राप्ति हुई। राजा की मोक्ष के समय देवताओं ने आकाश से पुष्प वृष्टि की ।
कथा के अनुसार शास्त्रों में यह कार्य निषेध हैं
कथा के दौरान बताया गया कि कुछ कार्य ऐसे है जिनको करने के लिए शास्त्रो की मनाही है। इसके बाद भी अगर निषेध कार्य किया जाता है उसका दोष करने वाले लगता है। भगवान किसी को कष्ट नहीं देते है । हमें अपने कर्मो के अनुसार कष्ट प्राप्त होते है। कर्मों के अनुसार ही जन्म मिलता है
चोरासी लाख योनियों में विचरण करने के बाद मनुष्य योनि मिलती है। अगर इसमें भी सदकर्म नहीं किए जाते हैं तो फिर से योनियों में भटकना पड़ता है।
श्रीमद भागवत पुराण के सभी भागों की क्रमबद्ध सूची
अतिथि देवो भव:
भागवत कथा में बताया गया कि अतिथि देवो भवः। घर पर आने वाले व्यक्ति की अतिथि समझकर सेवा करनी चाहिए पता नहीं हमारे घर पर किस रूप में भगवान आ जाए अतिथि की अवज्ञा नहीं करनी चाहिए । अगर किसी के घर से अतिथि वापस जाता है तो उस गृहस्थी के पुण्यो को वह अपने साथ ले जाता है।
कथा के सातवें दिन गंज से भी श्रद्धालुओं ने भाग लिया
प्रवचन से पूर्व यजमान सचिन अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल व मुकेश मोहन शर्मा, मीनू शर्मा ,प्रतीक शर्मा ने विधि विधान के साथ पूजन किया।
कथा में मीनू शर्मा, निधि चतुर्वेदी ,ममता कौशिक, राम कौशिक,गीता माहेश्वरी ,रेखा शर्मा, गीता शर्मा ,सुरभि अग्रवाल ,सुनीता कौशिक, नमन कौशिक, मुकेश मोहन शर्मा, टेकचंद शर्मा ,कृष्ण कुमार, रुकमणी शर्मा ,आशा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल ,नीता अग्रवाल,माया शर्मा, अंजना अग्रवाल ,उमा देवी ,गीता रानी ,अंशु अग्रवाल ,वैशाली अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल,शोभा अग्रवाल आदि श्रद्धालुओ का सहयोग रहा ।
यह भी जरूर पढ़ें-
वामपंथी और लिबरल गैंग की हिन्दू विरोधी मानसिकता
हिन्दू देवी-देवताओं का AMU में अपमान : हिंदुओं की सहिष्णुता या नपुंसकता