(बिजनौर) गत दिवस भगवंत ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट (बीआईटी) में चल रहे 22वें वार्षिक समारोह के दूसरे दिन स्टार नाइट व अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। बीआईटी में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक समारोह के दूसरे दिन स्टार नाइट में लोगों जमावड़ा लगा रहा।
भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बेस्ट फैकेल्टी 2022 चुने गए
समारोह के दूसरे और अंतिम दिन इंस्टीट्यूट द्वारा बेस्ट फैकेल्टी 2022 के लिए चयन हुआ। जिसमें विभागध्यक्ष श्री अजय सिंह और प्रियंका रावत को best फ़ैकल्टी का अवार्ड दिया गया।
क्षेत्रीय लोगों के लिए भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उच्च शिक्षा का केंद्र बना
BIT अर्थात भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी क्षेत्रीय लोगों के लिए तकनीकी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। आसपास के लोगों के लिए BIT अर्थात भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एक बेहतर, सस्ता और सुलभ विकल्प बना हुआ है। बिजनौर और उसके आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं BIT की काबिल और होनहार फ़ैकल्टी का समुचित लाभ ले पा रहे हैं।
स्टार नाइट में प्रांजल दहिया ने बिखेरा ख़ूब जलवा
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची हरियाणा की सुपर स्टार प्रांजल दहिया के आने से छात्रों में और क्षेत्रीय जनता में खासा उत्साह देखने को मिला। वार्षिक समारोह के पहले दिन की तरह ही स्टार नाइट ने भी रोमांचक और आकर्षक तरीके से सभी का दिल जीत लिया। स्टार नाइट में देर शाम प्रांजल दहिया ,देहरादून डांस ग्रुप,सिंगर की प्रस्तुति ने युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। बी आई टी कैंपस में आयोजित स्टार नाइट में युवाओं की खूब भीड़ उमड़ी छात्रों ने प्रांजल दहिया के गीतों पर जमकर डांस किया। उनकी प्रस्तुति से छात्र- छात्राएं उत्साहित हुए। सावधान इंडिया फेम एंकर सुमित अरोरा जी ने भी कार्यक्रम में आकर शिरकत की। माही नायर बॉलीवुड सिंगर एंड बैंड ने अपने गीतों से कार्यक्रम में समा बांधा, उनके गीतों पर छात्र-छात्राएं जमकर झूमे।
भगवंत रत्न से किया गया सम्मानित
इस रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत संस्थान में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकोंतर कर्मचारियो को पुरस्कार वितरित किए गये, जिसमें 20 वर्ष से अधिक सेवा पूर्ण करने वाले 6 शिक्षक और शिक्षकोत्तर कर्मचारी, 15 वर्ष से अधिक सेवा पूर्ण करने वाले 10 शिक्षक और शिक्षकोंतर कर्मचारी, 10 वर्ष से अधिक सेवा पूर्ण करने वाले 6 शिक्षक और शिक्षकोंतर कर्मचारी रहे। सभी को प्रशस्ति पत्र एवं रजत स्मृति चिन्ह देकर संस्थान के चेयरमैन डॉ अनिल सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को भगवंत रत्न से सम्मानित किया गया।
विशिष्ट दीर्घकालीन सेवा रत्न से किया सम्मानित
इनमें उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता, सह निदेशक डॉ राघव मेहरा ,सीनियर लैब टेक्नीशियन श्री सतीश दिवाकर, पुस्तकालय सहायक श्री अशोक कुमार, सुरक्षाकर्मी श्री नरेश कुमार, अनुसेवक श्री जयप्रकाश, 15 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को भगवंत सिंह विशिष्ट दीर्घकालीन सेवा रत्न से सम्मानित किया गया, इनमें सहायक निदेशक डॉ पुष्प अनिल वर्मा सहायक रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, सीनियर लैब टेक्नीशियन श्री रविंद्र कुमार , एडमिन ऑफिसर श्री अभय वैद्य, सुरक्षाकर्मी श्री संजीव कुमार, सुरक्षाकर्मी श्री अनिल कुमार, श्री विक्की त्यागी , हॉस्टल सुरक्षाकर्मी श्री कमलेश कुमार, माली श्री मूला सिंह, माली श्री बब्न सिंह, 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले पदाधिकारियों कर्मचारियों शकुंतला देवी लॉन्ग सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया गया, इनमें शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ कावेंद्र कुमार , इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष श्री निकुल कुमार, एमसीए विभागाध्यक्ष श्री अजय कुमार , डिप्टी कंट्रोलर एग्जामिनेशन श्री विनोद सारस्वत, लेखा विभाग श्री राहुल कुमार,सीनियर लैब टेक्नीशियन श्री भूपेंद्र कुमार आदि को सम्मानित किया।
शकुंतला देवी बेस्ट टीचर अवॉर्ड से किया सम्मानित
संस्थान द्वारा शकुंतला देवी बेस्ट टीचर अवॉर्ड अजय सिंह सीएस विभाग, प्रियंका रावत नर्सिंग विभाग को दिया गया, शकुंतला देवी बेस्ट डेडीकेशन अवार्ड राहुल सैनी ऑफिस एग्जीक्यूटिव चंद्रमोहन जी सुपरवाइजर सिविल , बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड्स रमनदीप कौर बीएड फर्स्ट ईयर, कार्तिक फार्मेसी, अनन्या बीएएमएस, सभी कोर्सो के एडमिशन में सर्वाधिक सहयोग करने वाले अवार्ड अंकुर चंद्रा फार्मेसी विभाग को सम्मानित किया।
विदेशों में भी अपने देश का नाम रौशन कर रहे हैं-अनिल सिंह
संस्थान के चेयरमैन डॉ अनिल सिंह ने सभी शिक्षकों और शिक्षकोत्तर कर्मचारियों एवं छात्रों की सराहना की, उन्होंने बताया कि हमारा संस्थान पिछले 22 वर्षों से छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए निरंतर प्रगतिशील है, और आगे भी प्रयासरत रहेगा, उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के दौरान भी हमारे संस्थान ने हर संभव प्रयास कर ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का जिम्मा उठाया,और इसमें सफल रहे, साथ ही डॉ अनिल सिंह ने छात्रों के प्लेसमेंट के बारे में बात की कि किस प्रकार बीआईटी के छात्र देश ही नहीं विदेशों में भी अपने देश का नाम रौशन कर रहे हैं,उन्होंने प्रत्येक वर्ष विदेशों में जाने वाले एजुकेशनल टूर के विषय में भी विस्तार से बताया। यहां से थाईलैंड, श्रीलंका, कंबोडिया,जापान , साउथ अफ्रीका, मलेशिया आदि अनेक देशों में जाते हैं।
संचालन प्रसिद्ध यू ट्यूबर निक्कू राठौर ने किया
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध यू ट्यूबर निक्कू राठौर , सुमित अरोड़ा व जिज्ञासु (बी फार्मा) ने किया। जिसमें भगवंत ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनिल सिंह, चेयरपर्सन आशा सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डॉ अजय गुप्ता,असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ राघव मेहरा, असिस्टेंट डायरेक्टर एडमिशन डॉ पुष्पनील वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, लेखा अधिकारी ca दुष्यंत कुमार आदि शामिल रहे।
आयोजन को सफल बनाने में इवेंट मैनेजर श्री निकुल कुमार और श्री अजय सिंह, डॉक्टर कांवेद्र कुमार,श्री अभय वैश, शेखर गौरव राजपूत, अंशिका अग्रवाल, प्रभात चंद्र, विश्वकांत, सुधीर लांबा, पुलकित गौर, नेहा, निदा अली,वंदना चौधरी , समस्त भगवंत परिवार और सभी छात्र छात्राओ आदि का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें-
डॉ. अनिल सिंह ने एक बार फिर ठोकी ताल
अखिलेश यादव को आतंकियों से सहानुभूति कोई नई बात नहीं