(बिजनौर) प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय काजीपाड़ा-2 में राष्ट्रीय ग्राम उत्थान संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पेटा इंडिया, मुम्बई के बैनर तले निःशुल्क “दयालु नागरिक कार्यशाला” (Compassionate Citizen workshop) का आयोजन किया गया।
दयालु कार्यशाला के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं पशु-पक्षियों के प्रति दया एवं सहानुभूति की भावनाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यशाला में दयालु नागरिक किट्स से भी बच्चों एवं उपस्थित अध्यापक-अध्यापिकाओं को अवगत कराया गया।
दयालु कार्यशाला के अंत में होनहार व जागरूक छात्र-छात्राओं को रिस्ट बैंड, स्टिकर्स एवं गुब्बारे इत्यादि सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यशाला का संचालन श्रीमती फरहा नाज और अध्यक्षता श्रीमति इफ़त जान ने की थी। कार्यशाला में कुल 25 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
https://shastrisandesh.co.in/children-were-taught-a-lesson-in-kindness/