“2022 विधानसभा चुनाव में मैं कांग्रेस के टिकट पर चांदपुर विधानसभा से ही चुनाव लड़ूंगा। अगर जनता ने मुझे चुना। तो शहर की गरीब जनता को एक 100 बैड का हॉस्पिटल और एक अनाथाश्रम जरूर दूँगा।”
शेरबाज पठान
शास्त्री सन्देश से हुई एक अनौपचारिक बातचीत
यह बात शहर के पूर्व चेयरमैन और बिजनौर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने अपने निवास पर “शास्त्री सन्देश” से हुई एक अनौपचारिक बातचीत में कही।
प्रियंका गांधी की नेतृत्व क्षमता का प्रभाव
शेरबाज पठान का यह मानना है कि इस बार जनता कांग्रेस पार्टी की नीतियों और प्रियंका गांधी की नेतृत्व क्षमता से खासी प्रभावित है।
किसी और पार्टी से चुनाव नहीं लड़ूंगा
शेरबाज पठान का यह कहना है कि जो लोग यह कह रहे हैं कि मैं लोकदल औऱ सपा के गठबंधन पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूँ। वह सरासर झूठ फैला रहे हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है।
मीडिया के कुछ लोग शाम होते भांग और शराब का नशा करते हैं
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ लोग शाम होते भांग और शराब का नशा करने लगते हैं। और यही वह लोग हैं जो चंद सिक्कों की ख़ातिर विपक्षियों का एजेंडा चलाते हैं। मीडिया के यही लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बेहूदा और वाहियात सवाल पूछते हैं। और उन्हीं जैसे लोगों ने यह अफवाह उड़ाई है कि मैं भावी गठबंधन से चुनाव लड़ने की कोशिश में हूँ।
आमंत्रण को कर दिया अस्वीकार
हालांकि शेरबाज पठान ने यह माना कि क्षेत्र के जाट समुदाय ने उन्हें लोकदल और सपा के भावी गठबंधन से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए उस आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया कि वह गांधी परिवार के प्रति निष्ठा रखते हैं। और उन्हें आशा है कि श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
समाजवादी पार्टी के नाम पर मात्र 15000 वोट मिले थे
शेरबाज पठान का यह भी कहना था कि 2012 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर जो चुनाव लड़ा था। उसमें उन्हें कुल मिले 39,000 वोटों में से मात्र 15,000 वोट समाजवादी पार्टी के नाम पर मिले थे। जबकि शेष 24,000 वोट उनकी अपनी स्वयं की मेहनत से अर्जित किये गए थे।
बिजनौर से यह हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
एक सवाल के जवाब में शेरबाज पठान ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में बिजनौर विधानसभा से रुहेला नसीब पठान, नीरज चौधरी और हुमायूं बेग कांग्रेस के बेहतर उम्मीदवार हैं। और पार्टी उनमें से किसी एक को ही मौका देगी।
बैकवर्ड सीट पर भाई की पत्नी लड़ेंगी चुनाव
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने कहा कि आने वाले निकाय चुनावों में सामान्य सीट पर उनकी स्वयं की पत्नी जीनत पठान और बैकवर्ड सीट पर उनके भाई की पत्नी को नगरपालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़वाया जाएगा।
कुल मिलाकर यह कहना उचित होगा कि विधानसभा चुनावों के पश्चात शेरबाज पठान परिवार नगरनिकाय चुनावों की तैयारी करेगा।
Abki baar to inshaallah doctor sakeel Hashmi he honge mla baspa se