हाल ही में समाजवादी पार्टी की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, “भाईचारे और सद्भावना की सबसे बड़ी दुश्मन भाजपा सरकार।” सीतापुर में धर्म विशेष की महिलाओं को पुलिस की मौजूदगी में रेप की धमकी देने वाले आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होना घोर निंदनीय! पुलिस अब तक क्यों है खाली हाथ ? जवाब दे सरकार। कब चलेगा आरोपी पर बुलडोजर? बताएं सीएम।
समाजवादी पार्टी करेगी कथित शर्मनाक बयान की जांच
मालूम हुआ है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सीतापुर में तथाकथित साधू द्वारा महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी के शर्मनाक प्रकरण की जांच के लिये 15 अप्रैल 2022 को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल जाएगा।
समाजवादी पार्टी के नेता अपने गिरेबां में झांक लें
ज़रा गौर कीजिए कि महिलाओं के प्रति शर्मनाक टिप्पणी करने के लिए जिस समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जांच की बात कर रहा है। उनके खुद की पार्टी के नेताओं ने महिलाओं के प्रति कितने शर्मनाक और घटिया बयान दिए हैं। जरा उनपर भी एक नज़र डाल लीजिये।
मुलायम सिंह : लड़कों से गलतियां हो जाती हैं
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिताश्री मुलायम सिंह यादव ने एक रैली में कहा था,
“जब लड़के और लड़कियों में कोई विवाद होता है तो लड़की बयान देती है कि लड़के ने मेरा बलात्कार किया. इसके बाद बेचारे लड़के को फांसी की सजा सुना दी जाती है. बलात्कार के लिए फांसी की सजा अनुचित है. लड़कों से गलती हो जाती है.”
-मुलायम सिंह
आजम खान : मेरा मन करता है कि आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं
आजम खान ने चर्चा के दौरान सदन की अध्यक्षता कर रहीं रमा देवी के लिए कहा था कि
‘आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आप की आंखों में आंखों डाले रहूं.’
-आजम खान,
इसके बाद सदन में हंगामा हो गया और सांसदों ने आजम खान से इसके लिए माफी की मांग की. हंगामे के बाद रमा देवी ने कई बार आजम खान को अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा लेकिन आजम खान ने माफी नहीं मांगी, उल्टे सदन से चले गए थे।
उल्लेखनीय है कि यह वही आजम खान हैं जो महिलाओं के अंगवस्त्रों के रंग बताने की महारथ हासिल कर चुके थे। आजम खान ने एक पूर्व महिला सांसद और फ़िल्म अभिनेत्री को लेकर भी बेहद आपत्तिजनक बयान दिए थे।
शफीकुर्रहमान बर्क : महिलाओं में बढ़ जाएगी आवारगी
समाजवादी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता शफीकुर्रहमान बर्क ने शादी के लिए बेटियों की उम्रसीमा बढ़ाये जाने को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि
“लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से वो और ज्यादा आवारगी करेंगी।”
अबू आज़मी : अगर पेट्रोल होगा तो आग तो लगेगी ही
महाराष्ट्र सपा प्रमुख विधायक अबू आजमी ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने बंगलूरू में 31 दिसंबर की रात नए साल की पार्टी में महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर कहा था कि
“अगर कहीं पेट्रोल होगा तो आग लगेगी ही और जहां शक्कर गिरी होगी वहां चींटी जरूर आएगी।”
छाज बोले सो बोले छलनी बोले जिसमें…..
जिस पार्टी के संस्थापक बलात्कार जैसी वीभत्स और शर्मनाक घटना को “लड़कों की गलतियां” मानते हों, वह अगर महिलाओं पर दिए कथित शर्मनाक बयान की जांच करने की बात करें। तो यही कहना होगा, छाज बोले सो बोले छलनी बोले जिसमें 72 छेद।।
अखिलेश यादव को आतंकियों से सहानुभूति कोई नई बात नहीं
क्या शफीकुर्रहमान बर्क़ जैसे लोग भारत में तालिबानी विचारधारा को पुष्पित-पल्लवित कर रहे हैं