आज चांदपुर नगरपालिका के अधिशासी अभियंता शिवराज सिंह से एक मुलाकात हुई जिसमें उनसे कुछ सवाल किये जिनके उन्होंने बहुत स्पष्ट और सटीक जवाब दिए-
प्रश्न- चांदपुर नगरपालिका में सार्वजानिक पुस्तकालय क्यों नहीं बन पा रहा?
शिवराज सिंह- चांदपुर नगरपालिका में सार्वजानिक पुस्तकालय की बिल्डिंग बनी हुई है, किन्तु काफी अरसे से बंद रहने के चलते उसमें कुछ मरम्मत होनी है. इसके अतिरिक्त उसमें साफ़-सफाई के अलावा फर्नीचर और पुस्तकों/समाचार-पत्रों आदि की भी व्यवस्था करानी पड़ेगी. इसके लिए बोर्ड के किसी सदस्य को प्रस्ताव रखना पड़ेगा. अभी चांदपुर चेयरपर्सन चांदपुर से बाहर हैं, उनके आने पर ही बोर्ड की मीटिंग होगी.
प्रश्न- क्या अभी तक नगरपालिका परिषद के बोर्ड की कोई मीटिंग नहीं हुई है ?
शिवराज सिंह- शपथ-ग्रहण समारोह के पश्चात् अभी तक केवल एक औपचारिक मीटिंग ही हो पाई है.
प्रश्न- चांदपुर नगरपालिका परिषद ने अभी तक नगर में कूड़ेदान क्यों नहीं रखवाए?
शिवराज सिंह- चांदपुर नगरपालिका में अभी तक पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान नहीं हैं. शहर के विभिन्न हिस्सों में जितने कूड़ेदान रखे जाने हैं उससे काफी कम संख्या में कूड़ेदान नगरपालिका में उपलब्ध हैं. नये कूड़ेदानों की व्यवस्था करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
प्रश्न- चांदपुर नगरपालिका ने अभी तक डम्पिंग ग्राउंड (कूड़ा फेंकने के लिए स्थान ) की व्यवस्था क्यों नहीं की है?
शिवराज सिंह- इस विषय में प्रयास किये जा रहे हैं किन्तु अभी तक कोई ऐसी जमीन नहीं मिल पा रही है जो डम्पिंग ग्राउंड के लिए बनाये गए नियमों-शर्तों को पूरा करती हो. इसके लिए लगभग ५० बीघे ऐसी जमीन की आवश्यकता है, जो शहर से बाहर हो किन्तु शहर से अधिक दूरी पर न हो. सड़क के करीब न हो.
प्रश्न- चांदपुर नगरपालिका ने अतिक्रमण अभियान के लिए क्या विचार किया है ?
शिवराज सिंह- इसके लिए तैय्यारी की जा रही है. और शीघ्र ही इस पर अमल किया जायेगा. चांदपुर नगरपालिका परिषद की ईमारत के मुख्यद्वार के आसपास लगाये जा रहे ठेलों-फडों आदि के लिए भी कहीं और व्यवस्था की जाएगी.
प्रश्न- चांदपुर नगरपालिका परिषद के ठीक पीछे बने एक परिषदीय विद्यालय में जो पानी भरा हुआ है जो कि नगरपालिका से बहकर आता हुआ बताया जाता है, उसके लिए क्या व्यवस्था की गई है?
शिवराज सिंह- मेरी जानकारी में इस तरह कोई मामला नहीं है, और न ही मेरे संज्ञान में इस सम्बन्ध में कोई शिकायत आई है. मामले की जानकारी की जाएगी और यदि ऐसा है तो उसपर जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी.
प्रश्नकर्ता -मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”