“बहुजन समाज पार्टी ने कभी जाति और धर्म की राजनीति नहीं की है। बहन मायावती सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की राजनीति करती हैं। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहन मायावती के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।“
डॉ. शकील हाशमी
यह कहना है चांदपुर बसपा के विधानसभा प्रभारी डॉ. शकील हाशमी का। डॉ. शकील हाशमी से “शास्त्री-सन्देश” की एक अनौपचारिक बातचीत परसों उनके निवास स्थान पर हुई थी।
एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगी
डॉ. शकील हाशमी का मानना है कि बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा सर्वसमाज को साथ लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की है। शायद इसीलिए प्रदेश की प्रबुद्ध जनता ने उन्हें 4 बार मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्रदान किया। और इस बार एक बार फिर से जनता बहन मायावती को बहुमत से प्रदेश का मुख्यमंत्री चुनेगी।
भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने की तैयारी है
डॉ. शकील हाशमी ने कहा कि प्रदेश की गरीब जनता विशेषकर दलित और मुस्लिम समाज महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। अतः इस बार बहन मायावती के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का मुस्लिम और दलित समाज एकजुट होकर भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगा। साथ ही 2022 में प्रदेश का गरीब मजदूर, किसान और बेरोजगार युवावर्ग बहन मायावती को पूर्ण बहुमत से सत्ता सौंपने के लिये अभी से कमर कस चुका है।
जाति और धर्म की राजनीति करने वालों का सूपड़ा साफ
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में जाति और धर्म की राजनीति करने वालों का सूपड़ा साफ होना तय है। उन्होंने कहा कि केवल बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो साम्प्रदायिक ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम है।
चांदपुर में हुआ बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में चांदपुर में बसपा के एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश पर बसपा प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने वहां उपस्थित अपार जनसमूह और मीडिया के समक्ष डॉ. शकील हाशमी को प्रभारी घोषित किया।
बता दें कि ऐसा माना जाता है कि बहुजन समाज पार्टी जिस व्यक्ति को प्रभारी घोषित करती है, उसी को अपना प्रत्याशी भी घोषित करती है।