राष्ट्रीय ग्राम उत्थान संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट] १६२] मौहल्ला साहूवांन] निकट मिशन कंपाउंड] चांदपुर जिला बिजनौर के तत्वावधान में पेटा इंडिया मुंबई के बैनर तले आज दिनांक ०३@०२@२०२० को प्राथमिक विद्यालय] मंडल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में छात्र&छात्राओं में पशुओं एवं पर्यावरण के प्रति बेहतर समझ एवं मानवीय मूल्यों का विकास करने हेतु ** दयालु नागरिक** नागरिक की एक निःशुल्क कार्यशाला आयोजित की गई- जिसमें कुल ५८ छात्र&छात्राएं उपस्थित ने भाग लिया तथा अध्यापिका@अध्यापिका श्रीमती बबिता] श्रीमती आकांक्षा] श्रीमती मधुरानी] श्री नफीस अहमद और श्री नवीन कुमार ने भाग लिया।
Related Stories
February 6, 2024