क्या शेरबाज पठान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? आजकल यह प्रश्न बेहद अहम हो चला है। उल्लेखनीय है कि बिजनौर कांग्रेस की जिला कमेटी के अध्यक्ष जनाब शेरबाज पठान साहब के विषय में अभी तक यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि यदि जनाब शेरबाज पठान ने 2022 के विधानसभा चुनावों में शिरकत की तो उनका जिलाध्यक्ष का पद जा सकता है। इस विषय को लेकर जब हमने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की तो मालूम हुआ कि कांग्रेस के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि चुनाव लड़ने वाले को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़े। इसका अर्थ यह हुआ कि 2022 के चुनाव में जनाब शेरबाज पठान भी शिरक़त कर सकते हैं और उन्हें अपने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा नहीं देना होगा। हालांकि इस विषय में हमारी पठान साहब से कोई बातचीत नहीं हुई है। हमने कई बार पठान साहब को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन उठाया ही नहीं, बड़े आदमी हैं साहब। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भी हैं, उनका कद थोड़ा ऊंचा हो गया है। ऊंचे लोगों की ऊंची पसंद होती है।
बहरहाल, इतना तय है कि जनाब शेरबाज पठान चांदपुर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे कांग्रेस के ही कुछ नेताओं का यह मानना है कि जिस प्रकार से लखीमपुर खीरी कांड के बाद कांग्रेस हरकत में आई है और उसके बाद मृतप्राय कांग्रेस में कुछ जान सी पड़ी है। इसलिये अगर पठान साहब जैसा महान नेता और कुशल राजनीतिज्ञ चांदपुर क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े तो भाजपा को सीधी टक्कर मिल सकती है।
सुना है कि कांग्रेस पार्टी से इस बार तीन नाम ख़ास चर्चा में हैं, पहला शेरबाज पठान, दूसरा श्री अविनाश ठाकुर और तीसरा नाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनाब अफ़ज़ल कुरैशी साहब का है। हालांकि अफ़ज़ल कुरैशी साहब चुनाव लड़ने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं दिखाई दे रहे हैं, और उन्होंने हमसे स्पष्ट शब्दों में मना भी कर दिया है। लेकिन अगर कांग्रेस हाईकमान का आदेश होता है तो भला अफ़ज़ल साहब को क्या एतराज़ हो सकता है। यूं भी जनाब अफ़ज़ल कुरैशी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ भी है। लेकिन जो चुनावी मज़बूती जनाब शेरबाज पठान साहब में है वह अफ़ज़ल साहब में कहाँ।।
जनता भले ही यह कह रही है कि इस बार टक्कर स्वामी ओमवेश जी और भाजपा के उम्मीदवार में ही होगी। लेकिन हमारा मानना है कि शेरबाज साहब का बढ़ता हुआ कद, उनका कुशल नेतृत्व, उनकी पारखी नज़र, उनकी दूरदर्शिता, उनका बोलने का शाहना अंदाज़ औऱ विषय पर मज़बूत पकड़ और श्रीमती प्रियंका वाड्रा का आशीर्वाद कांग्रेस को विजयी बना देगा।
हालांकि विरोधी यह कह रहे हैं कि कांग्रेस से कोई भी लड़े ज़मानत ज़ब्त हो जाएगी, पर वह विरोधी हैं, कुछ भी कह सकते हैं। हमें उनसे क्या.
👉🏽 *(यदि अच्छा लगे तो शेयर करें, बुरा लगे तो क्षमा करें*)
🖋️ *मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”*
समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
(नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)
व्हाट्सऐप-
9058118317
वेबसाइट-
https://www.shastrisandesh.co.in/
*विशेष नोट* – उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने का नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।