कल शाम शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक और बसपा के विधानसभा प्रभारी डॉ. शकील हाशमी से उनके निवास पर चाय पर चर्चा हुई। जबसे श्री राहुल गांधी ने “चाय पर चर्चा” की नई परम्परा की शुरुआत की है तभी से चांदपुर विधानसभा के अधिकांश नेताओं ने चाय पर चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है।
बहरहाल, चर्चा के दौरान जब हमने डॉ. शकील हाशमी साहब से पूछा कि इस बार चांदपुर विधानसभा में बसपा का टिकट किसे मिल रहा है, तब उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि “टिकट तो हमें ही मिलेगा, हमारा टिकट पक्का है”. ऐसा कहते हुए उनके चेहरे पर आत्मविश्वास की एक झलक साफ़ दिखाई दे रही थी। डॉ. हाशमी के इस आत्मविश्वास और आत्मबल के पीछे क्या कारण है यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है।
जबकि दूसरी ओर पूर्व विधायक मौहम्मद इक़बाल साहब के समर्थक भी टिकट को लेकर बेहद आश्वस्त नज़र आ रहे हैं। कुछ लोग इसपर यह कहते हुए भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं कि आख़िर जो शख़्स पार्टी में ही नहीं है उसको टिकट क्योंकर हो जाएगा?
यहां समझने वाली बात यह है कि पार्टी में शामिल होने के लिए कौन सा पहाड़ तोड़ना पड़ता है। जिसे टिकट दिया जाता है उसके ही गले में पार्टी की तख़्ती लटका दी जाती है। 2017 में कांग्रेस पार्टी ने शेरबाज पठान साहब को रातोंरात पार्टी में शामिल कर लिया था और उनको टिकट भी दे दिया था।
उधर शहर की राजनीति में यह भी चर्चा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में मौहम्मद इक़बाल साहब ने पार्टी निर्णय के विरुद्ध जाकर कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी को 25,000 वोट ट्रांसफर करवा दिए थे। यहां गौरतलब है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कुल वोट 25,833 वोट मिले थे, तब ऐसे में अगर मौहम्मद इक़बाल साहब ने घर बैठे-बैठे कांग्रेस प्रत्याशी को 25,000 वोट ट्रांसफर करवा दिए थे। तब ज़रा सोचिए कि वह शख़्स ख़ुद कितने वोट ले सकता है जिसके कहने भर से किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को 20,000-25,000 वोट ट्रांसफर हो सकते हैं। कुल मिलाकर यह हासेदाना चांदपुर है और यहां चंडूखाने की खबरों का फैलना-फैलाना कोई नई बात नहीं है।
बसपा के टिकट के घमासान को देखते हुए ही शायद किसी ने यह शेर कहा है-
यह इश्क़ नहीं आसां बस इतना समझ लीजे।
एक आग का दरिया है और डूबकर जाना है।।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस आग के दरिये में कौन कितनी देर और दूर तक तैर पाता है।
🖋️ *मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”*
समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
(नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)
व्हाट्सऐप-
9058118317
ईमेल-
manojchaturvedi1972@gmail.com
ब्लॉगर-
https://www.shastrisandesh.co.in/
फेसबुक-
https://www.facebook.com/shastrisandesh
ट्विटर-
https://www.twitter.com/shastriji1972
*विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।