*बिस्मिल्लाह*
जनाब आज़म खान साहेब
अस्सलामुअलैकुम
अल्लाहताला से दुआ करता हूँ कि आप खैरियत से हों, बाद खैरियत के जनाब से यह जानने की गुस्ताख़ी कर रहा हूँ कि क्या आपने यह फरमाया है कि *”बेरोजगार लोगों को काम पर लगाया जाए ताकि दंगे-फ़साद न हों”*.
हुजूर आप एक दानिशमंद शख़्स हैं और मुझे उम्मीद है कि आप जैसा दानिशमंद ऐसे बयान नहीं दे सकता, जरूर मीडिया ने तोड़-मडोकर दिखाया होगा।
लेकिन अगर ये बात सही है तो *जनाब खान साहेब आप तो पिछले पांच साल तक हुक़ूमत में रहे और माशाअल्लाह पश्चिम उत्तर प्रदेश के तो बेताज बादशाह कहे जाते रहे हैं।* *तब हुजूर ये बताइये कि आपकी बादशाहत के चलते किस खबीज ने मुजफ्फरनगर में दंगे-फ़साद कराए थे? हुजूर अगर आपके दस्त-ए-मुबारक़ से उत्तर प्रदेश की अवाम को रोज़गार मुहैय्या कराए जाते तो ख़ुदा झूठ न बुलाये, मुजफ्फरनगर में हजारों बेगुनाह क़त्ल न होते, हुजूर अगर आपने उस वक़्त ये दरियादिली दिखाई होती तो शायद अख़लाक़ बेमौत न मारा जाता। क्योंकि बक़ौल आपके बेरोजगार लोग ही दंगा-फ़साद करते हैं।*
मोहतरम अगर आपने अपनी यूनिवर्सिटी में अरबों रुपए खर्च न करके ग़रीबों को रोज़गार दिया होता तो रामवृक्ष यादव ने मथुरा में आतंक न मचाया होता।
हुजूर आपसे हमारी मुलाकात समाजवादी के एक पूर्वमंत्री जी के यहां दावते वलीमे में हुई थी। भले ही आपको याद न हो लेकिन काफ़ी देर आपसे गुफ़्तगू भी हुई थी।
*ख़ैर, आपके लिए खुशखबरी ये है कि समाजवादी अब पकौड़े तलेंगे, और इंशाअल्लाह मुंगेरीलाल उन्हें ओमान एक्सपोर्ट करेंगे।*
पर हुजूर आपसे दरख़्वास्त है कि कभी फुर्सत में ये ग़ौर कीजिये कि *जो मशवरा आप दुश्मनों को दे रहे हैं, ख़ुदाया अगर आपने ख़ुद उसपर अमल किया होता तो शायद आज आप हुक़ूमत में होते और इन समाजवादियों को पकौड़े न तलने पड़ते।*
*ख़ैर अभी 5 साल तक तो दुश्मनों को मशवरे देने ही बेहतर हैं, वो अमल करें या न करें ये एक दीग़र मसला है।*
हम तो आपके खैरख्वाह हैं, और दुआ करते हैं कि 5 साल बाद आप फिर हुक़ूमत में आएं, इंशाहल्लाह आपकी फ़तह होगी। *तब पूछेंगे कि कितने दंगाइयों को रोज़गार पर लगाया हुजूर ने।*
अल्लाह आपकी उम्रदराज़ करे।
आमीन
एक शेर हुजूर की पेशे-ख़िदमत है-
*उन्हें ये जिद कि मुझे देख कर किसी को न देख.*
*मेरा ये शौक के सबसे कलाम करता चलूँ*
*हम ब्राह्मण हैं साहब, अगर कोई नुक्ता लगाने से रह गया हो, तो माफ़ी चाहूंगा।*
*आपका खैरख्वाह*
मनोज चतुर्वेदी *शास्त्री*
9058118317
www.sattadhari.com