अल-इक़बाल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, फीना तिराहा, सराय रफ़ी, चांदपुर जिला बिजनौर(उ.प्र), फोन: 01345-223786, Mobile : 7464857095
</!doctype>
महोदय,
किसी भी राष्ट्र के सुदृढ़ भविष्य की नींव युवाशक्ति के सुदृढ़ कंधों के अवलम्बन पर टिकी होती है. भावी सपनों के सुपरिणाम उसके पौरुष और पराक्रम के बीच से होकर पुष्पित-पल्लवित होते हैं. युवाशक्ति के श्रमसींकरों से निकलकर कोई राष्ट्र उत्कर्ष की सीढियाँ चढ़कर बलवान बनता है, परन्तु इसके साथ ही राष्ट्र के निति-नियंताओं का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह ऐसी नीतियों का प्रतिपादन करें ताकि युवापीढ़ी का मार्ग प्रशस्त हो.
बेरोजगारी और भुखमरी की मार से त्रस्त युवावर्ग आज किंकर्तव्यविमूढ़ता की स्थिति में फंसा हुआ है. पढ़-लिखकर भी आज उसे अपना मार्ग दिखाई नहीं पड़ता है. रोजगार की खोज में वह गांवों को विस्मृत कर शहरों की ओर निरंतर पलायन कर रहा है. नशाखोरी, जुआ, चोरी और अवैधानिक गतिविधियाँ उसके जीवन में बड़ी तेजी के साथ स्थान बनाती जा रही हैं. सरकार इन विषम परिस्थितियों से चिंतित होकर ऐसे प्रयास कर रही है ताकि युवापीढ़ी भटकाव और विषमताओं के गर्त से निकलकर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो. परन्तु सरकार के साथ-साथ समाज और सामाजिक संस्थाओं का भी यह दायित्व बनता है कि वह इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करे ताकि आज के युवाओं को एक सही मार्गदर्शन मिल सके.
इन्ही तमाम तथ्यों को द्रष्टागत करते हुए हमारी संस्था “राष्ट्रीय ग्राम उत्थान संस्थान चेरीटेबल ट्रस्ट” जो कि पिछले 8 वर्षों से अन्तराष्ट्रीय संगठन पेटा के साथ निरंतर कार्य कर रही है, ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के १५० वें वर्ष पुरे होने पर युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने हेतु “युवा नेतृत्व, युवा भारत” नामक युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया है..
महोदय, आपके विनम्र अवलोकन हेतु कार्यक्रम का विवरण इस पत्र के साथ संलग्न है. हमें आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि आप कार्यक्रम का गंभीरता से अवलोकन करते हुए हमें अपना मूल्यवान सुझाव/मार्गदर्शन व यथासंभव सहयोग प्रदान कर कृतार्थ करेंगे. और अधिक जान्रकारी हेतु आप हमारी प्रतिनिधि श्रीमती फरहा नाज़ से सम्पर्क कर सकते हैं.
भवदीय
मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
Please Join Us on Social Media:
Whatsapp-9058118317