अब मुसलमानों में भी एक आम्बेडकर पैदा होना चाहिए, यह बात बसपा के पूर्व विधायक मौहम्मद इक़बाल ठेकेदार ने एक टेलीफोन कही वार्ता के दौरान कही. दरअसल कल मौहम्मद इक़बाल ठेकेदार ने हमें शास्त्री संदेश पोर्टल प्रारम्भ करने की शुभकामनायें देते हुए यह बात कही.
मौहम्मद इक़बाल ने वर्तमान में देश के हालातों पर गंभीर चिंता वयक्त करते हुए कहा कि आज मुस्लिम युवाओं को एक सकारात्मक सोच और उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवा अधिक से अधिक और ऊँची से ऊँची तालीम हासिल करें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम विशेषतः युवाओं को बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर और महात्मा गाँधी जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए सच्चाई और ईमानदारी के मार्ग पर चलते हुए अपने संघर्ष को निरंतर बनाये रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति प्रिय धर्म है और दुनिया का एकमात्र धर्म है जो अनुशासन और शांति की शिक्षा देता है. उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम अपने हक़ की लड़ाई लड़ने की शिक्षा देता है लेकिन यह लड़ाई नैतिकता और सिद्धांतों के साथ लड़ी जानी चाहिए। उन्होंने वर्तमान में देश के हालातों पर चिंता वयक्त करते हुए कहा कि हमारे देश की सरकार को भी चाहिए कि वह सबको साथ लेकर चले और सबका विश्वास जीतने का प्रयास करे. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने खून से इस देश की धरती को सींचा है और वह इसी मिट्टी में मिल गए. उन्होंने आगे कहा कि इस देश का संविधान सभी के लिए बराबर है, हमें अपनी बात रखने का पूरा हक़ है और कोई भी उस हक़ को नहीं छीन सकता ।
उन्होंने अंत में कहा कि बाबा साहेब आम्बेडकर ने जीवन भर अत्याचारों और दमनकारी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद रखी और हमें एक ऐसा संविधान दिया जिसने मानवता, बराबरी और शांति का संदेश दिया। आज फिर से एक आंबेडकर की जरूरत है.