वर्तमान में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी को चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
विकास गुप्ता ने २००१ में राजनीति में कदम रखा था
रॉकी ने २००१ में भारतीय जनता पार्टी के साथ सक्रिय राजनीती में भाग लिया. कुल ४८ वर्ष की आयु के विकास गुप्ता की संघ आयु ३२ वर्ष बताई जाती है. वर्तमान में वह भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं और भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. वैश्य समाज की राजनीती में अपना एक नया मुकाम रखने वाले रॉकी अब विधानसभा के टिकट के लिए प्रयासरत हैं. इससे पूर्व २००१ से २००३ तक वह विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारिणी विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं. २०००-२००१ में वह भारतीय जनता पार्टी के नगर सदस्यता प्रमुख रहे. २००४ के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिला पंचायत चुनाव में वह हल्दौर के वार्ड नम्बर २६ के प्रभारी भी रहे. उल्लेखनीय है कि तृतीय जिला अध्यक्ष इसी वार्ड से चुनाव जीते थे.
इसे भी पढ़ें – मोदी के नेतृत्व में विश्वपटल पर भारत ने अपनी एक नई पहचान बनाई है-श्रीमती आभा सिंह
विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी का समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान है
नगर सदस्यता अभियान २००० के लिए नगर सदस्यता प्रमुख रहे विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी, नगर में एक पब्लिक स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. समाज में शिक्षा के लिए अलख जगाने में विकास गुप्ता परिवार का बेहद योगदान रहा है. इसके अतिरिक्त वह चांदपुर में स्थित एक हास्पिटल और मेडिकल कालेज के निदेशक भी हैं. विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी के पिता विजय कुमार गुप्ता उर्फ़ चुनील और उनके चाचा राकेश गुप्ता एक लम्बे समय से नगर के सभी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. अपने पिता और चाचा की तरह ही विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी भी शहर के लगभग समस्त सामाजिक कार्यों में काफी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं. प्रत्येक वर्ष सर्दियों में कम्बलों और रजाइयों आदि का वितरण करना मानो विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी की दिनचर्या में शामिल है.
इसे भी पढ़ें – अमृत महोत्सव पर बोले डॉ. अनिल सिंह- सांस्कृतिक राष्ट्र ही भारत है
धार्मिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी
विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी सहयोग करने के लिए जाने जाते हैं. शायद इसीलिए उन्हें रामसेवक मंडल रामलीला कमेटी का अध्यक्ष भी चुना गया. शहर में तमाम गणमान्य नागरिकों के होते हुए भी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पद का विकास गुप्ता पर होना अपने आप में सबकुछ बयाँ कर देता है. उल्लेखनीय है कि चांदपुर शहर की रामलीला को देखने के लिए चांदपुर क्षेत्र के ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्रों के भी सैंकड़ों लोग आते हैं. इसके अतिरिक्त शहर में समय-समय पर होने वाली विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में भी विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी के परिवार का सहयोग निरंतर बना रहता है.
इसे भी पढ़ें –हिंदुत्व आत्मा है और हिन्दू शरीर है : शरीर से आत्मा को अलग नहीं किया जा सकता
कोरोना काल में गरीब जनता का किया सहयोग
एक मुलाकात के दौरान विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी ने हमें बताया कि कोरोना काल में उन्होंने लगभग ४० दिनों तक प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों को निःशुल्क भोजन कराया. और गरीब लोगों को जूते-चप्पल, सेनेटाईजर, मास्क और दवाई आदि का निःशुल्क वितरण किया. विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी ने हमें यह भी बताया था कि उन्होंने २०० छात्रों की पढाई में आर्थिक सहयोग भी किया है.
इसे भी पढ़ें – कमलेश सैनी जी हमेशा अपना ही जूता पैर में काटता है
भाजपा के सदस्यता अभियान में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे
विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी पिछले एक लम्बे समय से भाजपा के लिए सदस्यता अभियान चला रहे हैं. खबर है कि अभी हाल ही में उन्होंने भाजपा के सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम भी किया. प्रधानमंत्री मोदी के मूलमन्त्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास को आत्मसात करने वाले विकास गुप्ता उर्फ़ रॉकी आजकल पूरी निष्ठां और ईमानदारी से भाजपा परिवार को बढ़ाने में लगे हुए हैं.