भारत के यशस्वी और तेजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वपटल पर भारत ने अपनी एक नई पहचान बनाई है।
-आभा सिंह
यह बात श्रीमती आभा सिंह ने उस समय कही जब वह अपने स्याऊ रोड स्थित आवास पर “शास्त्री-सन्देश” को एक साक्षात्कार दे रही थीं।
मोदी ने देश को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया
उल्लेखनीय है कि आभा फाउंडेशन की संस्थापक और “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” की जिला संयोजक श्रीमती आभा सिंह नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट की एक प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। आभा सिंह ने आगे कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया है।”
इसे भी पढ़ें- हिन्दू माता-पिता अपनी बेटियों को मुस्लिम लड़कों के पीछे लगाते हैं-मसूद हाशमी
मोदी सरकार इस मूलमंत्र पर कार्य कर रही है
श्रीमती आभा सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मोदी सरकार “सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास” के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। इसलिए समस्त सरकारी योजनाएं आमजन तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच पा रही हैं।
इसे भी पढ़ें- किसान हित तो केवल एक बहाना है, असली मक़सद तो योगी-मोदी को हटाना है
मोदी सरकार ने राजनीति को व्यापार नहीं जनसेवा बनाया
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्रीमती आभा सिंह ने बताया कि मेरे पूज्य पिताश्री स्व. मास्टर होरी सिंह ने 40 वर्षों तक क्षेत्र की राजनीति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पूज्य ददिया ससुर स्व. बलवंत सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। और वह भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के साथ जेल भी गए थे।उन्होंने कि- “राजनीति हमारे खून में शामिल है। लेकिन हमने राजनीति को कभी व्यापार नहीं समझा। हमने राजनीति को हमेशा समाजसेवा के रूप में ही जाना और समझा है।”
उन्होंने आगे कहा कि- “दरअसल राजनीति को वह लोग व्यापार समझते हैं जिनके अपने कोई व्यापार नहीं होते।” श्रीमती आभा सिंह ने कहा कि “पूर्ववर्ती सरकारों ने राजनीति को एक व्यापार के रूप में जनता के सामने रखा लेकिन श्री मोदी और योगी के नेतृत्व की सरकारों ने राजनीति के मायने ‘जनसेवा’ कर दिया है।”
इसे भी पढ़ें- भगवा को बदनाम करने का यह अच्छा रास्ता ढूंढा है इस “योगी महाराज” ने
जनसेवा ही है मेरा उद्देश्य
श्रीमती आभा सिंह ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा स्वयं का उद्देश्य भी “जनसेवा” है। और मैं चाहती हूं कि “जनता को उसका अधिकार बिना किसी भी भेदभाव के मिलना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें- क्या भाजपा कमलेश सैनी को एकदम से हाशिये पर डाल सकती है
महिलाओं को राजनीति से दूर नहीं भागना चाहिए
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्रीमती आभा सिंह ने कहा कि राजनीति के प्रति आमजन के दृष्टिकोण को बदलना ही होगा। और श्री मोदी उसी ओर प्रयासरत हैं।
उन्होंने आगे कहा कि “महिलाओं को राजनीति से दूर नहीं भागना चाहिए बल्कि उन्हें राजनीति में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि- “मोदी और योगी के नेतृत्व में बनी सरकारें महिलाओं के स्वावलंबन और उनके सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। मोदी सरकार ने बेटियों की शिक्षा पर बल देने के साथ-साथ उनको सुरक्षा भी प्रदान की है। आज प्रदेश में बेटियां बेखौफ स्कूल जा सकती हैं।”
मेरे पति ही मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं
एक प्रश्न के उत्तर में श्रीमती आभा सिंह ने कहा कि मेरे पति ही मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं। मुझे राजनीति में लाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। मैंने कभी अपने परिवार की राजनीतिक हैसियत का सहारा नहीं लिया। मैं आज जो कुछ भी हूँ उसके पीछे मेरे पति का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।
“यदि सभी महिलाओं को ऐसे ही पति मिल जाएं तो शायद मोदी जी का भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना पूर्ण हो जाएगा।”
राजनीति के एक नए चलन की शुरुआत करूंगी
साक्षात्कार के अंत में श्रीमति आभा सिंह ने कहा कि, “यदि पार्टी मुझे टिकट देती है और जनता मुझे सेवा करने का सुअवसर प्रदान करती है। तो मैं राजनीति के एक नए चलन की शुरुआत करूंगी। जिसमें सभी वर्गों, जातियों और धर्मों का अपना विशेष स्थान होगा। मैं श्री मोदी के विचारों से पूर्णतया सहमत हूँ। और सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखती हूं।